अलमारी में ठूंसे हुए कपड़े आज मैने जब निकाले
कुछ कपड़े तुम्हारे भी मिले, लिपटे पड़े थे मेरे कपड़ों से
जैसे तुम लिपट जातीथीं कभी, उन खामोश लम्हों में
और मैं तुम्हारी खुशबू को ही सांसें समझता था
तुम तुम्हारी अलमारी को साफ कर चुकीं थी पहले से ही
मैं हर कोने में तुमसे जुड़ी यादों को देख कर जी रहा था
आज तक उन ठूंसे हुए कपड़ों को देख मुस्कुराता था
पर अब मेरे पास वक्त नहीं रहा ऐसे मंद मुस्काने का
वक्त जो ढल गया है तुमको सोच कर, तुमको छू कर
मुझे उसका ग़म नहीं है, जीए जा रहा था जैसे तैसे
अब जीवन को कुछ महीनों की मोहलत जो दी है
तुमसे दूर हूं इतना की मौत का खौफ भी नही रहा
Transliteration from chatgpt
When I pulled out the clothes stuffed in the wardrobe today,
I found some of your clothes too, wrapped in mine,
As if you used to embrace me in those silent moments,
And I used to understand your fragrance as my breaths.
You had already cleaned your wardrobe,
But I was living by seeing memories of you in every corner.
Until now, I smiled looking at those stuffed clothes,
But I don't have time for such weak smiles anymore.
The time that has passed, thinking of you, touching you,
I am not grieving over it anymore, living as it is.
Now that life has been given a few months' respite,
I am so far away from you that I don't even fear death.
No comments:
Post a Comment