मैं तपस्वी
अंत, हर, योगी
गुण से परे
आदि, अनंत
पर मेरा मार्ग जाने माँ सरस्वती
तेरे पास हो लक्ष्मी
पर तेरा उदर जाने माँ अन्नापूर्णा
तेरे जीवन में हो हरी
तेरे जीवन मैं सब कुछ हो
अगर तेरे नेत्रों में बसे माँ निद्रादेवी
मैं सब हूँ
पर मैं ना हूँ,
अगर ना हो पार्वती
न पिताः, न नारायण, न हर
जो ना हो माँ आदि शक्ति
No comments:
Post a Comment