Friday, 15 January 2021

Valve

Then again
Onward it shall
For aft not ever
Never returned has
Then again
One way
Only forward
Time

Wednesday, 13 January 2021

चल टपरी पे

आजाओ कभी टपरी पर
मिलेंगे , करेंगे दो बातें
बकर बकर , याद करे
वो पुरानी मुलाकातें
जिन लम्हों में हम शेर थे
दिलेर थे, राजा थे, फ़क़ीर थे
टपरी भी वहीं है
मैं भी वही हूँ
तुम भी वही
आजाओ कभी टपरी पर
ज़िन्दगी ने हमको बहुत सताया
यारों ने कहा , "हम हैं"
वक़्त ने सबको बहुत रुलाया
यार तभी भी थे साथ में
उम्र बढ़ गयी
न कॉलेज रहा न कट्टा हमारा
दोनो तो वही हैं
हम घरो मैं कैद पड़े है
आजाओ कभी टपरी पर
शायद धुंए , चाय, और गपशप में
दिख जाएं वोह पुराने वाले हम ।

Tuesday, 5 January 2021

शायद

होऊँ तो कैसे
मीरा न हो पाऊं
प्रीत न मेरी
प्राण न मेरा
चित न मेरी
मत न मेरी
तू हस 
आके हस, देख हस
पर सुने तो पा जाऊं
तेरी हसी
एक बार
मीरा न हो पाऊं
पर कोशिश कर रहा
आज हूं
काल तू रखेगा
मैं सो जाऊं
सोच तुमको
शायद आये तु
मेरे कान्हा।

Monday, 4 January 2021

Weave

Be blessed, be alive
Be wide eyed, Be awed
Be bright, be fierce
But know, these are my blessings
Yet there is a curse.
May you feel for your own self
As I do for you
And as such, 
you shall love yourself a little more
But you shall also know
What I have felt
From dejection to madness
From light to darkness
From laughter to sadness
I have 
So will you